Dounload pdf
प्रश्न- अभ्यास : प्रश्नोत्तर
पाठ से:
1. बहुविकल्पीय प्रश्न
(अ) भूतपूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जन्म हुआ था ।
(क) बिहार में (ख) उड़ीसा में
(ग) तमिलनाडु में (घ) कर्नाटक में
(ब) रामानन्द के पिता थे ।
(क) सरकारी सेवक
(ख) मन्दिर के पुजारी (ग) किसान(घ) व्यवसायी
(स) अब्दुल कलाम के बचपन में कितने पक्के मित्र थे।
(क) दो (ख) तीन (ग) चार (घ) पाँच
● उत्तर- 1. (अ)-(ग), (ब)-(ख), (स)-ख) ।
2. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को शिक्षा ग्रहण करने में किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ?
2.उत्तर- ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को शिक्षा ग्रहण करने में अपने कतिपय शिक्षकों व उनसे जुड़े व्यक्तियों के द्वारा उनके प्रति संप्रदायिक भेद-भाव करने की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
3. रामानन्द के पिता ने दोनों दोस्तों के प्रति भेद-भाव का व्यवहार करने वाले शिक्षक से क्या कहा और ऐसा उन्होंने क्यों कहा ?
3.उत्तर- रामानन्द के पिता ने दोनों दोस्तों के प्रति भेद-भाव का व्यवहार करने वाले शिक्षक से कहा कि उन्हें निर्दोष बच्चों के दिमाग में इस प्रकार की सामाजिक असमानता एवं सांप्रदायिकता का विष नहीं घोलना चाहिए। ऐसा उन्होंने इसलिए यहा ताकि वह शिक्षक अपनी धारणा बदल ले और अपने दिमाग की गन्दगी को साफ कर लें। और वाकई शिक्षक में अंततः बदलाव आ गया ।