Dounload pdf
प्रश्न- अभ्यास : प्रश्नोत्तर
पाठ से:
1. इस कविता के माध्यम से हमें क्या सीख मिलती है ?
उत्तर- इस कविता के माध्यम से हमें शक्तिवान बनने की सीख मिलती है ।2. वे कौन-सी परिस्थितियाँ थीं जिन्होंने राम को धनुष
उठाने पर बाध्य किया? उत्तर- राम के द्वारा तीन दिनों तक सागर से राह देने की अनुनय-विनय का भी जब कोई असर नहीं हुआ तब मजबूरन उन्हें अपने विनीत स्वभाव को छोड़ रौद्र रूप धर धनुष उठाने को विवश होना पड़ा ।3. निम्नलिखित पंक्तियों का अर्थ स्पष्ट कीजिए ।
क्षमा शोभती उस भुजंग कोजिसके पास गरल हो ।
उसको क्या, जो दंतहीन,
विषहीन, विनीत, सरल हो ।
उत्तर–क्षमा वैसे ही बलशाली को शोभा देती है जो उस भयंकर सर्प के समान हो जिसके पास विष हो। वैसे साँप से सब भय खाते हैं। उसी प्रकार क्रोध और रौद्र रूप धर सकने वाले बलशाली व्यक्ति से ही लोग भी डरते हैं। उसी से क्षमा की आस रखत हैं। उसी को क्षमा शोभती है। और जिस सर्प को दांत नहीं होता जो काट नहीं सकता, जिस सर्प के पास विष नहीं होता, वैसे सांप से कोई नहीं डरता। उसकी नम्रता का लोग उपहास ही करते हैं। ठीक उसी प्रकार जिस पुरुष के पास शक्ति नहीं होती उसकी क्षमा का भी लोग उपहास करते हैं बलवान को ही क्षमा शोभती है 1