Dounload pdf
प्रश्न- अभ्यास : प्रश्नोत्तर
पाठ से:
1. पठित पाठ के आधार पर निम्नांकित कथनों पर सही (v) या गलत (x) का निशान लगाइए।
(क) प्रेम की भाषा बोलने वाला ही पंडित होता है ।
( ख ) निन्दा करने वालों को दूर रखना चाहिए ।
(ग) कोई भी बात सोच-समझकर बोलनी चाहिए ।
(घ) सज्जन व्यक्ति टुटता-जुड़ता रहता है जबकि दुर्जन व्यक्ति दुटता है तो जुड़ता नहीं ।
उत्तर – 1 (क) (v) (ख) (x) (ग) (v) (घ) (v)।
2. पठित पाठ में कौन-सा दोहा आपको सबसे अच्छा लगा और क्यों ?
उत्तर–पठित पाठ में मुझे प्रथम दोहा सबसे अच्छा लगा क्योंकि यह दोहा हमें कर्मठ और सजग रहने की प्रेरणा देता है । यह दोहा हमें आलस करने से बचना सिखाता है ।3.हमें काम को कल के भरोसे क्यों नहीं टालना चाहिए ?
उत्तर- हमें किसी काम को कल के भरोसे नहीं टालना चाहिए चौक कल हमारे हाथ में नहीं होता । हमारे हाथ में सदा आज़ या वर्तमान ही होता है जिसका हमें पूर्ण रूप सदुपयोग करना चाहिए ।4. कबीर के उस दोहे का उल्लेख कीजिएं, जिसमें सज्जन, साधुजन और सोने की तुलना एक ही संदर्भ में की गयी है ।
उत्तर-कबीर का वह दोहा है-सोना, सज्जन, साधुजन टूटे जुरै सौ बार ।
दुर्जन, कुंभ- कुम्हार कै, एकै धक्का दरार ।।