Dounload pdf
सारांश
हमारा राष्ट्रीय पक्षी है मोर। इसकी कई प्रजातियाँ पायी जाती हैं पर भारत में केवल नीले रंग का मोर ही पाया जाता है यह काफी सुंदर दिखता है। पर नर मोर मादा मोर से ज्यादा खूबसूरत होता है। हम इसके पंखों को सजावट के काम में लाते हैं। मोर कीड़े-मकोड़े, फल, बीज, साँप आदि खाता है और मेढ़क और छिपकली भी निगल जाता है। बरसात में मेघाछन्न आकाश तले यह झूम कर नृत्य करता है जो दर्शनीय दृश्य होता है ।