Dounload pdf
सारांश
प्रकृति प्रेमी कवि जॉन ली ने 'रनिंग थ्रू द रेन' नामक प्रस्तुत कविता की रचना की है। कुछ बच्चे धूप को पसन्द करते हैं पर अधिकतर बच्चे बारिश पसन्द करते हैं। कवि भी अपने बचपन में बारिश को खूब पसन्द करता था। वह बारिश में भींगना- भागना पसन्द करता था। उसे बारिश की झड़ियों की पटर-पटर की आवाज खूब अच्छी लगती थी। तब उसे बारिश से बचने के लिए कोई छुपने की स्थान न होने की कोई शिकायत नहीं होती थी चूँकि उसकी तो ख्वाहिश ही होती थी बारिश में भींगने की........भागने की. .. दौड़ मचाने की।