Chapter 1 Sympathy ( सहानुभूति )
Dounload pdf
सारांश
'सिम्पैथि' महान् अँग्रेजी कवि चार्ल्स मके द्वारा लिखी गई कविता है। यह एक हृदयस्पर्शी कविता है। एक बार कवि दुःख में लेटा हुआ था। वह अत्यन्त पीड़ित था। एक घमंडी धनी व्यक्ति ने उसकी कराह सुनी। उसने उसे सोना दिया पर दया या करूणा का एक शब्द भी नहीं । कवि का दुःख खत्म हो गया और उसने उसे सोना वापस कर दिया।
एक बार फिर कवि दुःख में, पीड़ा में पड़ा था। इस बार एक गरीब आदमी ने उसके सिर को दबाया, उसे रोटी खाने को दी और रात-दिन उसकी देखभाल की। कवि यह सोच ही नहीं पा रहा था कि कैसे उसके उपकार को वापस लौटाया जाय । कवि इस निष्कर्ष पर पहुँचता है कि सोना कीमती है पर सुखद सहानुभूति उससे कहीं ज्यादा अनमोल है ।