SSC CGL ( Combined Graduate Level ) Examination कब से है? Admit Card कैसे Download करे ? Exam Centre कैसे पता करे ? एग्जाम की तयारी कैसे करे ?

अगर आप एसएससी CGL 2024 एग्जाम देने वाले है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर देखे पूरी जानकारी मिलेगी आपको इस पोस्ट में | आपके मन में बहुत सारे सवाल होंगे आपके सभी doubght आज clear हो जायेगा | SSC CGL के 17727 Post के लिए 24 जून से 27 जुलाई तक Online फॉर्म भरा गया था | SSC की official website ssc.gov.in है | आप लोगो के लिए ये सुनहरा मौका है सरकारी नौकरी लेने का |

SSC CGL ( Combined Graduate Level ) Examination कब से है?


आपका सबसे पहला सवाल है की SSC CGL 2024 का exam कब से है | SSC ने CGL का exam date जारी कर दिया है | SSC CGL exam 9 सितम्बर से 26 सितम्बर तक चलेगा | आप आपने एग्जाम डेट देखने के लिए SSC की वेबसाइट से इ एडमिट कार्ड डाउनलोड करे और एग्जाम डेट चेक करे | यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होने वाला है

Admit Card कैसे Download करे ?


एसएससी CGL 2024 एग्जाम की इ एडमिट कार्ड 24 अगस्त को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पे जारी कर दिया गया है. डाउनलोड करने के एसएससी की वेबसाइट ओपन करे , लॉगिन करे मोबाइल नंबर और जन्म तिथि डालकर कॅप्टचा कोड डालकर सबमिट करे , इ एडमिट कार्ड डोलोड हो जायेगा | लेकिन इस बात का ध्यान रखे की यह सिर्फ एग्जाम सिटी पता करने के लिए है यह एग्जाम के लिए मान्य नहीं है . एग्जाम देने के किये एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पहले डाउनलोड करे और उसे प्रिंट आउट निकल ले वो मान्य होगा | ओरिजिनल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि आपके इ एडमिट कार्ड पर लिखा होगा |

SSC CGL 2024 का exam का सिलेबस:

  1. सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति (General Intelligence and Reasoning):

    • मौखिक और अशाब्दिक तर्क (Verbal and Non-Verbal Reasoning )
    • समानताएं, अंतर (Analogies, Similarities, Differences )
    • वर्गीकरण(Classification)
    • श्रृंखला(Series)
    • कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding )
    • रक्त संबंध (Blood Relations )
    • दिशा निर्देश परीक्षण (Direction Tests )
    • डेटा व्याख्या (Data Interpretation )
    • समस्या समाधान (Problem-Solving )
    • निर्णय लेना (Decision Making )
    • दृश्य तर्क (Visual Reasoning )

  2. सामान्य जागरूकता (General Awareness):

    • करंट अफेयर्स (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय) (Current Affairs (national and international) )
    • भारतीय इतिहास(Indian History )
    • भारतीय भूगोल (Indian Geography )
    • भारतीय राजनीति (Indian Polity )
    • भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy )
    • विज्ञान और प्रौद्योगिकी (Science and Technology )
    • सामान्य विज्ञान (General Science )
    • पर्यावरण (Environment)

  3. गणित (Quantitative Aptitude):

    • संख्या प्रणाली (Number Systems )
    • सरलीकरण(Simplification )
    • औसत(Average)
    • प्रतिशत(Percentage)
    • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion )
    • लाभ और हानि (Profit and Loss )
    • साधारण ब्याज (Simple Interest )
    • चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest )
    • समय और कार्य (Time and Work )
    • समय और दूरी (Time and Distance )
    • क्षेत्रमिति
    • (Mensuration)
    • डेटा व्याख्या (Data Interpretation )

  4. अंग्रेजी (English Comprehension):

    • व्याकरण(Grammar)
    • शब्दावली(Vocabulary)
    • समझ(Comprehension)
    • त्रुटि पता लगाना (Error Detection )
    • मुहावरे और वाक्यांश (Idioms and Phrases )
    • एक शब्द प्रतिस्थापन (One-Word Substitution )
    • विलोम और पर्यायवाची (Antonyms and Synonyms )
    • वाक्य सुधार (Sentence Improvement )

SSC CGL 2024 का परीक्षा का पैटर्न:

SSC CGL परीक्षा को विभिन्न चरणों में आयोजित किया जाता है:
  1. कक्षा I:
    • प्रथम चरण (Tier-I): यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होती है जिसमें 100 प्रश्न होते हैं।
    • सवालों की श्रेणियाँ:
      • गणित (Quantitative Aptitude)
      • सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति (General Intelligence and Reasoning)
      • सामान्य जागरूकता (General Awareness)
      • अंग्रेजी (English Comprehension)
    • समय अवधि: 60 मिनट

  2. कक्षा II:
    • दूसरे चरण (Tier-II): यह भी वस्तुनिष्ठ परीक्षा होती है जिसमें 4 पेपर होते हैं:
      • पेपर-I: गणित (Quantitative Abilities)
      • पेपर-II: अंग्रेजी (English Language and Comprehension)
      • पेपर-III: सांख्यिकी (Statistics) [सिर्फ़ कुछ पदों के लिए]
      • पेपर-IV: सामान्य अध्ययन (General Studies) [सिर्फ़ कुछ पदों के लिए]
    • समय अवधि: प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे

  3. कक्षा III:
    • तीसरा चरण (Tier-III): यह एक वर्णात्मक पेपर होता है जिसमें परीक्षा उम्मीदवार की लिखित क्षमता का परीक्षण करती है।
    • समय अवधि: 60 मिनट

  4. कक्षा IV:
    • चौथा चरण (Tier-IV): यह व्यक्तिगत कौशल परीक्षण और कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षण (Skill Test/Computer Proficiency Test) के रूप में होता है, जो विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग हो सकता है।
इस सिलेबस और पैटर्न के आधार पर, आप अपनी तैयारी को योजना बद्ध तरीके से कर सकते हैं। SSC CGL परीक्षा के लिए समय पर अधिसूचना और अपडेट्स के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर ध्यान रखें।